ग्रस्तोदित खग्रास चंद्र ग्रहण *ग्रस्तोदित खग्रास चंद्र ग्रहण* (मधुसूदन मिश्र ,पण्डित ज्योतिर्माली एवं सुपुत्री सुश्री ज्योतिर्लता ) के अनुसार आगामी कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा भरणी नक्षत्र - मंगलवार ,8 नवम्बर 2022 को चन्द्रग्रहण लगेगा। भारत मे यह चन्द्र ग्रहण दखाई देगा
इस चंद्र ग्रहणका प्रारम्भ भारत में किसी भी स्थान से दिखाई नहीं देगा। क्योंकि चंद्रोदय
होने से पूर्व ग्रहण प्रारम्भ हो जाएगा । "खग्रास चन्द्र ग्रहण" का मोक्ष पूर्वी भागो में ही दिखाई पड़ेगा* । भारत में भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारंभ दिन में 02 बज कर 39 मिनट ,मध्य दिन में 04 बज कर 29 मिनट तथा मोक्ष 06 बज कर 19 मिनट पर होगा। कोलकाता में
4.52 pm पर ग्रहण लगा हुआ चन्द्रमा दिखेगा
6.19 pm पर मोक्ष होगा ।
सूतक का मान ग्रहण से 9 घंटा पूर्व से मान्य होता है
सुश्री राजकुमारी मिश्रा *ज्योतिर्लता* के अनुसार
*ग्रस्तोदित खग्रास चंद्रग्रहण* भारत के इन प्रमुख स्थलों पर मोक्ष दृश्य होगा
अगरतल्ला,आइजोल, भागलपुर, भुवनेश्वर डिब्रूगढ़ दार्जिलिंग गंगटोक ,गुवाहाटी , गया, हजारी बाग, कोहिमा , कोलकाता, मुजफ्फरपुर, पटना, पूरी, रांची, सिलीगुड़ी , तमिलांग
*ग्रहण का फल*:
मिथुन,कर्क,वृश्चिक, कुम्भ, के लिए शुभ फल दायक शेष राशि वालो को कुछ अनिष्ट की आशंकाएँ रहेंगी
www.ptjyotirmalee.com
www.panditjyotirmalee.com