Friday 27 October 2023

*शरद पूर्णिमा* एवं *चंद्रग्रहण* 28-10-2023 को शरद पूर्णिमा शनिवार के दिन *अश्विनी नक्षत्र* पर चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो पूरे भारत में दिखाई देगा *ग्रहण काल* ग्रहण रात को 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा और 2 बजकर 24 मिनट पर मोक्ष होगा ( 28/29-10-2023)*सूतक* शाम 4.05बजे से लग जाएगा *लक्ष्मी पूजन*चंद्र ग्रहण लगने के कारण लक्ष्मी जी का पूजन दिन में ही करना होगा इसलिए इस(वर्ष)अबकी बार खीर रात को चंद्रमा के प्रकाश में नहीं रखी जाएगी, दिन मे ही खीर बनाकर लक्ष्मी जी को भोग लगाना चाहिए ग्रहण का *राशि फल* मिथुन कर्क वृश्चिक और कुम्भ राशि वाले लोगों के लिए वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण का फल विशेष रूप से अच्छा मिलेगा शेष राशि वाले लोगों के लिए फल मन्द रहेगा उनको ग्रहण के बाद दान पुण्य और तीर्थ स्थानों का दर्शन और स्नान से दुष्कर कष्ट दूर होंगे हाँ धनु राशि के लिए समान्य फल मिलेगा l कुछ धैर्य विवेक लगन और परिश्रम से लाभान्वित होंगे lराजनीतिक पेशेवरों के लिए दो महिने ग्रहण का फल शुभ अशुभ कुछ भी सम्भव होगा जिन राशियों पर ग्रहण लगेगा उनको जनता के बीच खूब सोच विचार कर अपना वक्तव्य रखना होगा अन्यथा शब्द का पर्यायवाची मतलब निकलने पर महाभारत भी सम्भव होगा महाभारतकालीन वाक्य युद्ध का नतीजा से सब कोई परिचित हो चुके हैं l व्यापरियों के लिए समय बेहतर तभी रहेगा जब उनकी सरकारी सहयोगियों के साथ रिश्ते मंगलमय होंगे अन्यथा सारा लाभ कहीं और फिसल सकता है lनौकरी पेशेवरों के लिए स्थानांतरण अथवा दफ्तररिय समस्याओं से जुझना सम्भव रहेगा छात्रों केलिए कैरियर में रुकावटें या परेशानियां दिखेगी *उपाय*हनुमानजी की आराधना, हनुमानचालीसा का विशेष अनुष्ठान से संकट का दूर होना सम्भव होगा : मधुसूदन मिश्र पंडित ज्योतिर्माली कोलकता-

Thursday 26 October 2023

*शरद पूर्णिमा एवं चंद्रग्रहण* 28-10-2023 को शरद पूर्णिमा शनिवार के दिन *अश्विनी नक्षत्र* पर चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो पूरे भारत में दिखाई देगा lग्रहण काल* ग्रहण रात को 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा और 2 बजकर 24 मिनट पर मोक्ष होगा ( 28/29-10-2023)सूतक* शाम 4.05बजे से लग जाएगा l *लक्ष्मी पूजन*चंद्र ग्रहण लगने के कारण लक्ष्मी जी का पूजन दिन में ही करना होगाइसलिएइस(वर्ष)अबकी बार खीर रात को चंद्रमा की रोशनी में नहीं रखी जाएगी, दिन मे ही खीर बनाकर लक्ष्मी जी को भोग लगाना चाहिए ग्रहण का *राशि फल* मेष मिथुन कर्क और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण का फल विशेष रूप से अच्छा मिलेगा शेष राशि वाले लोगों के लिए फल मन्द रहेगा उनको ग्रहण के बाद दान पुण्य और तीर्थ स्थानों का दर्शन और स्नान से दुष्कर कष्ट दूर होंगे हाँ धनु राशि के लिए समान्य फल मिलेगा l सब कार्य में सफ़लता धैर्य परिश्रम और लगन से प्राप्त होगा pandit jyotirmalee ( MadhusudanMishra) Jyotirlata jyotishiKolkata(R.K.Mishra)

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0zdQDY8VZrmAE6sahaUQjv7qeuHKE7mLAevtqNw8nFuL3w8rXBLioBKc3tnQsnUrwl&id=100004654508555&mibextid=Nif5oz

विजया दशमी 24 october 2023

Sunday 8 October 2023

*चाह और चाहत* खुशियाँ पैसों से नहीं मिलती हैं उदाहरण सीता माता रामजी के साथ थी तब उनको हिरण चाहिए था परंतु वही सीता माता जब सोने की नगरी लंका मे थी तब उन्हें रामजी को चाहिए था इसलिए जीवन मे सब कुछ प्राप्त नहीं हो पाता है सबके पास कुछ अवश्य होता है पैसा गाड़ी सन्तान पत्नि माता पिता. लेकिन पूर्ण सुख कि‍सी किसी को ही मिल पाता है जो भाग्यशाली होते हैं अन्यथा सबका जीवन कहीं न कहीं अधूरा सा रह जाता है कहा जाता है जिसने चंद्रमा देखा उसने ईश्वर की कला खूबसूरती देखा उसी तरह सूर्य को देख कर सूर्य के बल का अनुमान कर लेते हैँ आईने में अपना चेहरा देखकर प्रभु की सुन्दर रचना को सराहते हैँ खुद को भरोसा में रखिए फल मिलेगा www.panditjyotirmalee.com

http://www.panditjyotirmalee.com