Saturday 23 September 2023

नारी सम्मान बिल भारत की राज्य सभा में आज नारी आरक्षण विधेयक के पारित होने से भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नयाऔरसुनहरा अध्याय जुड़ गया है।नारी सशक्तिकरण को नई ऊर्जा और उड़ान देने वाले इस चरण के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ। यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया है। भारत की जनता को बहुत शुभकामनाएं l--ध्यान देने की बात है नारी बिल को पूर्व 4 प्रधान मंत्री पारित न कर पाए वो मोदी के प्रयास से सफल हो गया दृढ़ इच्छाशक्ति और बीजेपी की बहुमत का परिणाम है l-पंडित ज्योतिर्माली