Sunday, 8 October 2023

*चाह और चाहत* खुशियाँ पैसों से नहीं मिलती हैं उदाहरण सीता माता रामजी के साथ थी तब उनको हिरण चाहिए था परंतु वही सीता माता जब सोने की नगरी लंका मे थी तब उन्हें रामजी को चाहिए था इसलिए जीवन मे सब कुछ प्राप्त नहीं हो पाता है सबके पास कुछ अवश्य होता है पैसा गाड़ी सन्तान पत्नि माता पिता. लेकिन पूर्ण सुख कि‍सी किसी को ही मिल पाता है जो भाग्यशाली होते हैं अन्यथा सबका जीवन कहीं न कहीं अधूरा सा रह जाता है कहा जाता है जिसने चंद्रमा देखा उसने ईश्वर की कला खूबसूरती देखा उसी तरह सूर्य को देख कर सूर्य के बल का अनुमान कर लेते हैँ आईने में अपना चेहरा देखकर प्रभु की सुन्दर रचना को सराहते हैँ खुद को भरोसा में रखिए फल मिलेगा www.panditjyotirmalee.com

No comments:

Post a Comment