Thursday, 26 October 2023

*शरद पूर्णिमा एवं चंद्रग्रहण* 28-10-2023 को शरद पूर्णिमा शनिवार के दिन *अश्विनी नक्षत्र* पर चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो पूरे भारत में दिखाई देगा lग्रहण काल* ग्रहण रात को 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होगा और 2 बजकर 24 मिनट पर मोक्ष होगा ( 28/29-10-2023)सूतक* शाम 4.05बजे से लग जाएगा l *लक्ष्मी पूजन*चंद्र ग्रहण लगने के कारण लक्ष्मी जी का पूजन दिन में ही करना होगाइसलिएइस(वर्ष)अबकी बार खीर रात को चंद्रमा की रोशनी में नहीं रखी जाएगी, दिन मे ही खीर बनाकर लक्ष्मी जी को भोग लगाना चाहिए ग्रहण का *राशि फल* मेष मिथुन कर्क और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण का फल विशेष रूप से अच्छा मिलेगा शेष राशि वाले लोगों के लिए फल मन्द रहेगा उनको ग्रहण के बाद दान पुण्य और तीर्थ स्थानों का दर्शन और स्नान से दुष्कर कष्ट दूर होंगे हाँ धनु राशि के लिए समान्य फल मिलेगा l सब कार्य में सफ़लता धैर्य परिश्रम और लगन से प्राप्त होगा pandit jyotirmalee ( MadhusudanMishra) Jyotirlata jyotishiKolkata(R.K.Mishra)

No comments:

Post a Comment