उत्तरप्रदेश के यशश्वी, निर्भीक, न्याय के पक्षधर, जनता के लिए मसीहा बने क्षत्रिय से योगी स्वरूप में अवतरित आदित्यनाथ जी एक नया इतिहास रच कर भारत के राजनीतिक गलियारे में सबको अचंभित करनेवाले बाबा आदित्यनाथ जी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेगें।
मुझे अधिक खुशी है क्योंकि मैंने अक्टूबर 2021 में ही आदित्यनाथ योगी जी को उत्तरप्रदेश का एक सफल मुख्यमंत्री बन जाने की भविष्यवाणी कर दी थी। जबकि विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनेलो की टीम 2022 जनवरी से मार्च 2022 तक एक्जिट पोल के सहारे सरकार और आम जनता के लिए सिरमौर बन कर नित्य नई नई एक्जिट पोल के सहारे चुनावी भविष्यवाणियां करते नही थकते थे।
जबकि ज्योतिष विद्या में यह निश्चित हो गया था कि कौन किस प्रदेश से कौन प्रत्याशी चुना जाएगा या मुख्यमंत्री बनेगा।
लेकिन सबको मीडिया पर कौतूहल अच्छा लगता है। किसी अच्छे नामधारी ज्योतिषियों पर शीघ्र विश्वास नही हो पाता; पता नही क्यों ?
यही नही जोगी जी कब शपथ ग्रहण करेंगे इसपर भी भारी सस्पेंस बन चुका था। आनन फानन में कुछ विद्वानों ने 12 मार्च को शपथ लेने की घोषणा कर दी थी। जबकि ऐसा सम्भव नही था। होलाष्टक 10 मार्च को ही लग चुका था फिर 12 मार्च को शपथ लेना उचित नही था। क्योंकि एक मुख्यमंत्री के साथऔर कौन अति विश्वसनीय जोड़ीदार सह मुख्यमंत्री बनेंगे इसका विचार करना जरूरी था क्योंकि पहले के विश्वसनीय उप मुख्यमंत्री चुनाव में हार गए हैं। यह भी एक आश्चर्यजनक खेल हो गया लेकिन जोगी जी जिसका हाथ /साथ पकड़ते हैं उसके लिए क्या अच्छा होगा सर्वसम्मति से बीजेपी के अन्य मंत्री गण आपस मे मिलजुल कर परामर्श से मंत्रियों का चयन किया जाता है। क्योंकि यह बीजेपी एक संगठित पार्टी है पाकेट या पारिवारिक दल की पार्टी नही है।
जो भी हो बीजेपी को खूब सावधानी बरतनी ही पड़ेगी क्योकि ,हारे हुए *शेर भालू* बीजेपी के सबका साथ सबका विकास की रुप रेखा पर पहले से भी अधिक आक्रामक बनेंगे।
इसलिए अहंकार और बदले की भावना का तिरस्कार करना होगा तभी जनता के अनुरूप बीजेपी स्वतंत्र रूप से भारत देश के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम होगी।
अब रही जोगी जी के शपथ ग्रहण की बात- तो उनके लिए सम्बत 2078 ,चैत्र कृष्ण, 3/4तिथि सोमवार , स्वाती नक्षत्र, छत्र योग, सपथ लेने के लिए अच्छा मुहूर्त है। लेकिन दिनांक 22 मार्च 2022 रगपंचमी,तिथि दिन मंगलवार ,विशाखा नक्षत्र, श्री वत्स योग, का मुहूर्त भी श्रेष्ठ है
यदि इस मुहुर्त में श्री आदित्यनाथ योगी जी सपथ लेते हैं तो आगामी 5 वर्षो तक अपने कार्यों में पूर्ण सफल होंगे ही और निर्विघ्न विपक्षी दलों को मात करते रहेंगे आने वाले विभिन्न संकटो से हमेशा सुरक्षित रहेंगे।
वैसे योगी जी पूर्णतः योगी स्वरूप हैं। आप के लिए वही मुहुर्त श्रेष्ठ होगा जिस मुहुर्त को खुद चयन कर लेंगे। क्योंकि शास्त्र मत यह भी है कि जो सन्यासी बन जाता है उसकी आत्मा ईश्वरमय हो जाती है।
मेरी कई भविष्यवाणियों की अन्य मंत्रियों ने कई बार सराहना की है। इसलिए बीजेपी के गणमान्यजन को अच्छे मुहुर्त में उत्तरप्रदेश के योगी जी को शपथ दिलावें तो सर्वोत्तम होगा।