Thursday, 21 April 2022

फ्रांस का अगला राष्ट्रपति कौन?? :पण्डित ज्योतिर्माली

फ्रांस का अगला राष्ट्रपति कौन??

:पण्डित ज्योतिर्माली

फ्रांस के राष्ट्रपति पद के दावेदार इमानुअल मैक्रॉन ओर ले पेन के बीच है। दो चरणों मे पूरा होने वाला यह चुनाव 24 अप्रैल 2022 को पूर्णता की ओर अग्रसर होगा।
तत्कालीन राष्ट्रपति श्री मैक्रॉन 4 अंक के व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति पद की दूसरी उम्मीदवार ले पेन 4 अंक से ही जुड़ी हुई है।
मकर लग्न मेष राशि मे जन्म लेने वाले 21 दिसंबर 1977  को जन्मे मैक्रॉन की राहु की महादशा चल रही है। ऊपर से शांत दिखने वाले इमानुएल मैक्रॉन असल मे कुटनीति के विशेषज्ञ है। साम दाम दंड भेद की रणनीति लेकर चलने वाले मैक्रॉन सरल है तो प्रशांत किशोर की तरह सफल रणनीतिकार भी हैं। राहु में सूर्य का अंतर संघर्ष दिखाता है तो वही मैक्रॉन मज़े हुए खिलाड़ी की तरह अपनी चित पट मेरी करके बाज़ी मार लेने में माहिर हैं। 
वही ले पेन 5 अगस्त 1968 को मकर राशि मे जन्मी और वकालत जिसका पेशा है कही न कही इसबार भी पिछड़ने के योग दिखता है। अपनी पार्टी  को एक ऊंचाई तक पहुचाने वाली ले पेन मैक्रॉन से जीतने में उतनी सक्षम नही दिख रही हैं। उनके ग्रह उनके लिए तो सशक्त हैं पर देश की सेवा का मौका अभी नही मिल पाएगा। 
मैक्रॉन की रणनीति के आगे स्वयं को कुछ बौना सा महसूस करेंगी। मैक्रॉन के लग्न पर वक्री मंगल की दृष्टि पड़ रही है। वही नीच का वृहस्पति लग्न में बैठकर उन्हें जीत हासिल करवा ही देगा। देश के प्रति उनकी जागरूकता फ्रांस के लोगो के दिल मे कुछ बस गई है। जिस कारण उन्हें एकबार फिर जीत का मुह देखने को मिलेगा।  
मैक्रॉन का युवा होना भी देश को आगे बढाने में सहयोग करेगा। युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनेंगे।

No comments:

Post a Comment