*चुनावी तस्वीर* कर्नाटक की
-पंडित ज्योतिर्माली
10 May 2023 को
कर्नाटक में चुनाव सम्पन्न होते ही सब की चिंता रहेगी--कौन और किसकी सरकार गठित होगी ! विश्व प्रसिद्ध कोलकाता के विख्यात पंडित
Jyotirmalee जी की गणित के अनुसार बीजेपी की सरकार बन सकती है जब आंकड़ा 113 के पार होगी l
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की भाषण बाजी और उनके लुभावने स्कीमों की झड़ियों की बौछारों से जनता भ्रमित हो सकती है l अन्यथा जनता का रुझान बीजेपी की तरफ रह सकता है वोट का प्रतिशत भले ही कमोबेश हो सकता है पर सरकार बीजेपी की आनी चाहिए l पूर्व सीएम
श्री वासव राज Bommai की भूमिका अवश्य जनता के लिए प्रश्न वाचक रहेगी ? परंतु कर्णाटक का भविष्य बीजेपी के बिना सम्भव नहीं होगा यह कर्णाटक की जनता का अनुमान रहेगा .प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह , श्री राजनाथ सिंह , मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जैसे महारथियों ने कर्णाटक की जनता की भलाई हेतु खूब ताकत लगा दिया हैं l वैसे कांग्रेस और किंग्स मेकर जे डी एस के कुमार स्वामी अपनी करिश्मा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं। लेकिन इस बार कुमार स्वामी की भी तस्वीर धूमिल रहेगी l अलग अलग गणित का आधार मान कर देखा जाय तो बीजेपी को कर्णाटक में खूब पसीना बहाकर भी पूर्ण बहुमत की आशा कमजोर दिखती है l कांग्रेस की तरफ जनता होगी तो कैसे होगी फिर भी बीजेपी की सरकार की सम्भावना सबको रहेगी l क्योंकि कर्नाटक में जनता जागरूक होगई है एक गणित से कांग्रेस की सरकार बीजेपी को मुहँ चिढ़ा सकती l देश मे.कुछेक कांग्रेसियों को गाँधी परिवार से मुहब्बत है l उधर मैडम प्रियंका गांधी बाडरा भी अपनी दादी इंदिरा गांधी की दुहाई देना न भूली बाबा राहुल जी भारत काभ्रमण कर के कर्णाटक को खुश कर. सकते हैं l मैडम. प्रियंका और सोनियाजी.का परिश्रम झटके से कांग्रेस की तस्वीर बदलने में शायद कामयाबी मिल जाय l फिर भी आगे भविष्य में माया ममता बादरा उर्फ गांधी समेत अन्य दल के लोग पानी के बुलबुले की तरह विलीन होते नजर आयेंगे l बीजेपी की बदकिस्मती होगी जो पुराने सीएम येदयुरप्पा को दूध की मक्खी की तरह निकालने से वोट कम मिलने से मुहँ की खानी पड़े तो कोई आश्चर्य नहीं होगा ?आज सारा देश हिन्दुत्व की तरफ देखने को विवश है lऐसे में मोदी और बीजेपी की पहल सराहनीय मानी जाएगी lजय श्रीराम और 'जय बजरंगबली' का उद्घोष का नारा सार्थक लगता है लेकिन बीजेपी को सही समय की पकड़ में कमजोरी से पाशा उल्टा भी पड़ सकता है बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंततोगत्वा कांग्रेस को अधिक वोट की आशा रहेगी lबीजेपी की उद्दंडता से कर्णाटक के चुनाव से दुखी होना पड सकता हैlकांग्रेस कर्णाटक में जीत के लिए भारी ताकत लगा लगाएगी और विजयी भी हो सकती हैl
www.pt.jyotirmalee.com
www.panditjyotirmalee.com
No comments:
Post a Comment