Tuesday, 5 December 2023

भारतीय हिन्दू और हिन्दुत्व भारत मे कुछ हिन्दू क्यों विरोधी हैं जब कि विश्व में हिंदू औरअन्य जाति के लोग भारतीय सनातन परंपराओं और देवताओं को सहर्ष स्वीकारने लगे हैं. मुस्लिम और अंग्रेजी - शासनकाल में लोभी लालची और मौका परस्त हिन्दुओं का नाम इतिहास मे दर्ज है जिनके चलते हिंदू राजाओं को अपने राज्यों से हाथ धोना पड़ा था और अपनी जाति और धर्म की कुर्बानी देनी पड़ी थी l अंग्रेजो को प्रसन्न करते बदले में जमीन या जागीर ईनाम में प्राप्त करते थे l ऐसी कहानियाँ हरएक प्रदेश में चर्चित हैं l आज भी वैसी ही कहानियों को कुछेक गिरे हुए नीच प्रकृत के हिन्दू दोहराने में जुटे हुए हैं . 36 गढ के सीएम जो अचानक हिन्दुओं के खिलाफ सामुहिक संकल्प करवाना जरूरी समझे, मानो उनको साँप सूँघ लिया था ,उनकी मति को गठबंधन का नशा चढ़ गया था और बिहारी बाबु नीतीश जी , राहुलजी , ममता दीदी, राजस्थान के जादूगर गहलोत अशोकजी, केजरीवाल जैसे लोगों के सिर का भूत इनके सिर चढ़ गया था --"हिंदू के देवी-देवता को नहीं मानेंगे ना ही उनकी पूजा-अर्चना करेंगे. जो होना होता है वही होता है. 36 गढ के सीएम राजनीति की सूली पर चढ़ गए. अब उनका हाल श्री राहुलजी जैसा बन गया है [ न घर के न घाट के ]www.panditjyotirmalee.comराजस्थान के जादूगर सीएम जी का जादू मानो रूठ गया था l राहुलजी , प्रियंका बाडरा और श्रीमती सोनियाजी की फौज राजस्थान के गालियों महलों के रास्तो को छान मारी, भारत जोड़ों अभियान का तनिक भी असर विधानसभा चुनाव पर नहीं दिखा उल्टे पहले से भी कम विधायक चुने गए l जनेऊ पहन कर माथे पर चन्दन लगा कर गले में मन्दिरों की चढ़ाई गई मालाएं पहने व मंदिरों में पूजा भी कर डाले लेकिन राहुलजी हिन्दुओं को बेवक़ूफ़ बनाने के स्वांग में फेल हो गए l जनता हिन्दू और अन्य जातियों के लोगों को बीजेपी पर भारी भरोसा हो चुका था, तभी तो 3 राज्यों में बीजेपी को जबरदस्त हिन्दू मुस्लिम का समर्थन मिला है, सर्वत्र मोदी की जय जय कार मच रहीं है -'सिर मुड़ाते ओले गिरे" इधर चुनावी हार उधर सांसद और सरकारी बांग्ला से बेदखल होने के दिन पप्पू ,सोनियाजी और बहिन प्रियंका को देखना बाकी रह गया था lसच देखा जाय तो कांग्रेस दल में कुछेक नेता जो छुपकर बागी बन गए थे उनकी चाहत थी कि पप्पू जी प्रधानमंत्री का दावेदारी का सपना छोड़ दें तब उनकी दाल शायद गल जाए अब ऐसा ही होना सम्भव दिखता है "अनहोनी होनी नहीं होनी हो सो होय l ' भारत सरकार ने कानूनी शिकंजा में गांधी परिवार को जकड़ रखा है जो आगामी कई वर्षो तक गांधी के सदस्यों के लिए भारत की गद्दी कोसों दूर रहेगी l दक्षिणी भारत कर्नाटक के बाद तेलंगाना और दक्षिणी भारत के लोगों ने यह तय कर रखा है पप्पू जी को पूरे भारत में हम सहारा बनते रहेंगे क्योंकि गांधी कुटुंब को इंदिरा गांधी के काल से पक्का साथी साउथभारत (South India) बना हुआ है - हम बचन बद्ध हैं जिसका कोई नहीं उसका सहारा और भाग्यदाता खड़गे जी जैसे लोग ही होते रहेंगे lपूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है लेकिन गठबंधन पार्टी की आँखों पर जादुई चश्मा है भ्रष्टाचार करते रहो बीजेपी अब गई तब गई फिर भारत पर संघटन का शासन चलेगा अर्थात हमारी मनमानी चलेगी न नौ मन तेल होगा न राधा नाच नाचेगी [1december 2023 को F.C.Book में चुनावी परिणाम था -- राजस्थान में राजघराने की दिया जी मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश में मामाजी और 36 गढ में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस - कर्नाटक की राह पर दिखेगी ] www.panditjyotirmalee.com पंडित ज्योतिर्माली कोलकाता

No comments:

Post a Comment